एक जुलाई को ही देनी होंगी बच्चों को किताबें
- बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
- खंड शिक्षा अधिकारी रूट चार्ट तैयार करके बीएसए को देंगे : 10 जून तक
- रूट के अनुसार किताबें विद्यालयों तक भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था : 15 जून तक
- छात्रसंख्या के अनुसार विद्यालय वार किताबों के सेट तैयार करना : 30 जून तक
- खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों को किताबें उपलब्ध कराना : 1 जुलाई से पहले
- बची हुई किताबें न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर जमा करना : 7 जुलाई को
- आपूर्तित पाठ्य पुस्तकों का भौतिक सत्यापन : 20 जुलाई तक
- जनपदीय अधिकारियों द्वारा रेंडम सत्यापन : 30 जुलाई तक
लखनऊ। नए शैक्षिक सत्र 2014-15 के तहत एक जुलाई को ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क किताबें उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए प्रभारी बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने समय सारिणी जारी कर दी है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 1 से 8 तक के अनुसूचित जाति। जनजाति के बालकों तथा सभी वर्गो की बालिकाओं के अलावा राज्य योजना के तहत अन्य वर्ग के बालकों को निशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं। इस बार बच्चों को समय से किताबें मिल जाएं, इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। आपूर्तित पाठ्य पुस्तकों का भौतिक सत्यापन 20 जुलाई तक प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं तथा संसाधन केंद्र के सह-समन्वयकों द्वारा कराया जाए। जनपदीय अधिकारियों को भी स्वयं भौतिक रूप से 30 जुलाई तक रेंडम सत्यापन करना होगा।
- पाठ्य पुस्तक वितरण करने की समय सारिणी
बीएसए सभी पाठ्यपुस्तकों को 30 जून तक ब्लॉक संसाधन केंद्रों अथवा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा चिन्हित भंडार स्थल तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 10 जून तक खंड शिक्षा अधिकारी अपने विकास खंड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पाठ्य पुस्तक के निर्धारित सेट उपलब्ध कराने के लिए रूट चार्ट तैयार करके बीएसए को देंगे। 15 जून तक रूट के अनुसार किताबें विद्यालयों तक भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। 30 जून तक छात्रसंख्या के अनुसारविद्यालय वार किताबों के सेट तैयार किए जाएंगे। 1 जुलाई से पहले खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों को सभी किताबें उपलब्ध कराएंगे। सभी विद्यालयों में ग्राम शिक्षा समिति-विद्यालय प्रबंध समिति के मार्गदर्शन में समारोह पूर्वक किताबें बांटी जाएंगी। बची हुई किताबें 7 जुलाई को अपनी न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर जमा करनी होगी।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
एक जुलाई को ही देनी होंगी बच्चों को किताबें
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment