72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलों में चयन समिति गठित

  • आवेदनों को फीड करने के लिए एक और मौका
  • दो सप्ताह में कंप्यूटर पर दर्ज करना होगा ब्योरा 
लखनऊ(ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलों में चयन समिति का गठन कर दिया गया है। इसके साथ आए हुए आवेदनों को कंप्यूटर पर फीड करने के लिए जिलों को एक मौका और दिया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों को यह निर्देश दिया गया है कि वे दो सप्ताह के अंदर शेष बचे आवेदनों को कंप्यूटर पर फीड कराएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बुधवार को जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के संबंध में 24 अप्रैल को अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई थी। इसमें हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और कानपुर देहात के डायट प्राचार्य व बीएसए उसी दिन वहां मतदान होने की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे। इस दौरान शिक्षक भर्ती के लिए आए हुए आवेदनों की डाटा फीडिंग पर रोक लगा दी गई थी। उन्होंने कहा है कि शेष बचे आवेदनों की डाटा फीडिंग दो सप्ताह के अंदर विशेष अभियान चलाकर की जाएगी। इसके साथ ही जिलों में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन कर दिया गया है। बीएसए इसके सदस्य सचिव होंगे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या व जिलाधिकारी से नामित अधिकारी इसके सदस्य होंगे। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारी को जरूर शामिल किया जाएगा। चयन समिति में समिति आवेदन पत्रों को कंप्यूटर पर फीड कराने, इसका सत्यापन कराने और सत्यापन के बाद फीड की गई सूचनाओं को अंतिम रूप देने का काम जिलाधिकारी के निर्देश पर करेगी। जिलाधिकारी सभी आवेदन पत्रों को कंप्यूटर पर फीड कराना सुनिश्चित करेंगे। 

खबर साभार : अमर उजाला

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलों में चयन समिति गठित Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 4:39 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.