उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2013-14 का रिजल्ट जारी : यहीं देखें
- वेबसाइट-: http://upbasiceduboard.gov.in/
टीईटी का रिजल्ट घोषित, 24.23 फीसदी उत्तीर्ण
लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का वर्ष 2013-14 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। प्राथमिक स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर तक परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों में से 24.23 प्रतिशत को ही सफलता हाथ लगी। यह परीक्षा 22-23 फरवरी को हुई थी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्राथमिक स्तर पर 145319 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 57506 यानी 39.57 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। उच्च प्राथमिक स्तर पर 519219 परीक्षार्थियों में से 94566 (18.21%), प्राथमिक स्तर भाषा में 16428 में से 7851 (47.79%) और उच्च प्राथमिक स्तर भाषा में 97841 में से 28803 परीक्षार्थी (29.44%) अर्ह घोषित किए गए हैं। कुल 778807 परीक्षार्थियों में से 188726 परीक्षार्थी सफल हुए। परीक्षाफल वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर 24 मई से 9 जून तक उपलब्ध है। अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर रिजल्ट देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2013-14 का रिजल्ट जारी : यहीं देखें
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:09 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment