"हर हाल में जुलाई में बांटी जाएं पाठ्य पुस्तकें "- नीतीश्वर कुमार
लखनऊ । प्रदेश के बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नये सत्र के लिए चल रही तैयारियों की पड़ताल की। साथ ही सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर हाल में जुलाई में ही परिषदीय स्कूलों के लक्षित विद्यार्थियों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें मुहैया करा दी जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकों के वितरण की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है, जहां पुस्तकों के छपने में देरी है वहां के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। श्री कुमार ने कहा कि 30 जून को रिटायर होने वाले शिक्षकों के प्रपत्र तैयार करा लिए जाए, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही बरती गयी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी बीएसए को कायरे की मॉनीटरिंग करने के लिए बैंलेंस सपोर्ट कार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
"हर हाल में जुलाई में बांटी जाएं पाठ्य पुस्तकें "- नीतीश्वर कुमार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:30 AM
Rating:
2 comments:
abhi block level par koyi soochcna nahi hai
jaldi soochit kare
Post a Comment