प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग में लगेगा वक्त : मात्र 40 जिलों ने ही भेजी अभी तक सूचना
- मात्र 40 जिलों ने ही भेजी अभी तक सूचना
- आज शाम तक सूचना भेजने का अंतिम मौका
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में
तीसरी काउंसलिंग के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मात्र 40 जिलों ने ही दूसरी
काउंसलिंग में भरे गए पदों की सूचना दी है। शेष 35 ने अभी तक सूचना नहीं दी
है। एससीईआरटी ने शुक्रवार की शाम तक अंतिम रूप से सूचना भेजने का निर्देश
दिया है। इसके बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को सूचना देकर तीसरी
काउंसलिंग के लिए मेरिट निर्धारित कराई जाएगी।
प्रशिक्षु
शिक्षक भर्ती में दो चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और
तीसरे चरण की कराई जानी है। एससीईआरटी ने इसके लिए जिलों से भरे गए और
रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। पर अभी तक 40 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों
ने सूचना नहीं दी है। जिन 40 जिलों ने सूचना दी है वे अधिकतर ऐसे जिले हैं
जहां कम पद हैं। अधिक पद वाले जिलों से सूचना अभी तक एससीईआरटी को नहीं
मिली है। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने डायट प्राचार्यों को
निर्देश दिया है कि शुक्रवार की शाम तक सूचना हर हाल में उपलब्ध करा दी
जाए। अधिक पद वाले जिलों से सूचना मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि इस बार
मेरिट कम होगी या फिर और अधिक जाएगी, क्योंकि आवेदन करने वालों की संख्या
69 लाख के आसपास है।
खबर साभार : अमर उजाला
प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग में लगेगा वक्त : मात्र 40 जिलों ने ही भेजी अभी तक सूचना
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:09 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment