‘अटेवा’ ने आज राजधानी में महारैली की दी चेतावनी, लाखों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारियों के शामिल होने का दावा, विधानभवन घेरने की है योजना
लखनऊ : ऑल टीचर इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ‘अटेवा’ ने बुधवार को राजधानी में महारैली की चेतावनी दी है। दावा किया है कि लाखों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ ने बड़े आन्दोलन की घोषणा की है। संगठन की योजना विधानभवन घेरने की है जिसको लेकर संगठन काफी तैयारियां कर चुका है। प्रदेश भर से शिक्षक और कर्मचारी,अधिकारियों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
विधानभवन घेराव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार से अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। महारैली में सेवानिवृत्त पेंशनर एसोसिएशन, यूपी पीडब्लूडी सर्किल मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, प्रान्तीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ समेत दर्जनों संगठन शामिल होंगे। वरिष्ठ कर्मचारी नेता अमर नाथ यादव, डॉ. मनोज पाण्डेय, डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, क्रांति सिंह, रामेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. राजेश यादव, डॉ.रमेश चन्द त्रिपाठी, रविन्द्र वर्मा,विक्रमादित्य मौर्या सहित कई संगठन भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment