डीपीएड प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु शारीरिक दक्षता मापन के लिए एक अंतिम मौका, दक्षता मापन एवं साक्षात्कार आगामी 16 एवं 17 मार्च को
इलाहाबाद : डीपीएड प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2014-15 में अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता मापन का एक मौका और दिया जा रहा है। दक्षता मापन एवं साक्षात्कार आगामी 16 एवं 17 मार्च को होगा। वेबसाइट पर 20 गुना अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है। डीपीएड में दाखिला पाने के लिए 21 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने वालों को मेरिट के अनुसार दक्षता मापन के लिए बीते 27 से 29 जनवरी के बीच बुलाया गया था, लेकिन कम संख्या में अभ्यर्थियों के आने से सारी सीटें भर नहीं सकी।
ऐसे में एक बार फिर दक्षता मापन में दावेदारों को बुलाया गया है। मेरिट के अनुसार, 20 गुना अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का दक्षता मापन डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान फैजाबाद में व महिला अभ्यर्थियों को राजकीय महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय इलाहाबाद में 16 व 17 मार्च को बुलाया गया है। दोनों दिन में एक दिन उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रति, फीस की रसीद, सभी मूल अभिलेख तथा उनकी स्वप्रमाणित छाया प्रतियां, फोटो आइडी और पासपोर्ट साइज का फोटो लाना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment