पत्रचार से दूरस्थ बीटीसी करने वाले स्नातक शिक्षामित्र भी दावेदारी के हकदार, सचिव परिषद ने पहले भेजे जा चुके आदेशों की बीएसए को दिलाई याद

इलाहाबाद :  बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में इन दिनों शिक्षकों की चयन प्रक्रिया चल रही है। इसमें उन युवाओं ने भी आवेदन किया है जो पत्रचार से बीटीसी का द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण हैं। बीएसए ने परिषद सचिव से पूछा कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित मानते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल करा सकते हैं या नहीं। इस पर सचिव संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को पत्र भेजा है कि इस संबंध में 12 अगस्त 2016 को ही सभी जिलों में निर्देश भेजे जा चुके हैं और इस संबंध में न्यायालय से पारित आदेश का भी अनुपालन कराया गया है। इसलिए यह पूछताछ अनावश्यक हो रही है, पूर्व में जारी आदेश का अनुपालन करें। ऐसे में जिन शिक्षामित्रों को बीएसए ने चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया है उन्हें शामिल करना होगा।




देखें आदेश / कोर्ट आदेश क्लिक कर:
स्नातक उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों द्वारा पत्राचार / दूरस्थ BTC प्रशिक्षण के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के आधार पर परिषदीय  शिक्षकों की भर्ती में आवेदन / नियुक्ति के संबंध में सचिव का स्पष्टीकरण जारी,  पहले दिए गए निर्देशों के अनुसार कर सकेंगे प्रतिभाग



दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने इस आदेश का स्वागत किया है।

पत्रचार से दूरस्थ बीटीसी करने वाले स्नातक शिक्षामित्र भी दावेदारी के हकदार, सचिव परिषद ने पहले भेजे जा चुके आदेशों की बीएसए को दिलाई याद Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:58 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.