खाली पदों पर शिक्षकों की तैनाती हो, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने दिए आदेश
राज्य मुख्यालय। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार को देर शाम कई विभागों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शैक्षिक संस्थानों में खाली पदों पर शिक्षकों की तत्काल तैनाती की जाए। एनेक्सी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सत्र नियमित किया जाए परीक्षा परिणाम समय से आए। स्कूल-कालेजों में नकल को सख्ती से रोका जाए। परीक्षा परिणामों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और विद्यार्थियों की मेरिट से कोई समझौता न हो। शिक्षा और नकल माफियाओं के प्रति सख्ती बरती जाए और दागी सेण्टरों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई की जाए।
प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग निर्देशों के क्रम में अपनी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। माध्यमिक स्कूलों में विदेशी भाषा भी पढाई जाए। माहपुरुषों के बारे में ज्यादा जानकारी दी जाए। श्री योगी ने निर्देश दिए कि गर्भवती और छोटे बच्चों के लिए दिया जाने वाला पुष्टाहार गुणवत्तापरक हो। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय के सम्बन्ध में विभागीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में धांधली के मामले भी उनके संज्ञान में आए हैं, इसको रोका जाए।
No comments:
Post a Comment