नई अंशदान पेंशन योजना के अंतर्गत परिषदीय शिक्षकों/कर्मचारियों को प्रान एलाटमेंट की कार्यवाही रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में देने एवं शिथिलता बरतने वाले बीईओ का वेतन रोकने का आदेश जारी, आदेश देखें
इलाहाबाद : नई पेंशन योजना लागू करने में अफसर ही बाधा बन रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया। इसमें एक अप्रैल 2005 के बाद परिषदीय स्कूलों में नियुक्त को नई पेंशन योजना के लिए परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) आवंटन में लापरवाही पर खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। सचिव ने पत्र में लिखा है कि प्रान आवंटन के लिए कई बार कहा जा चुका है, लेकिन प्रदेश के कुछ जिलों में अभी तक आवंटन नहीं हो सका है। उन्होंने सभी बीएसए से प्रान आवंटन शीघ्र कराते हुए प्रत्येक 15 दिन की प्रगति रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है।1अंतर जिला शिक्षकों का पदस्थापन अधूरा: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का अंतर जिला तबादला कई माह पहले हुआ, लेकिन कई जिलों में अब तक शिक्षकों का पदस्थापन तक नहीं हो सका है। इससे उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। यह प्रकरण अब परिषद सचिव संजय सिन्हा तक पहुंचा है उन्होंने मिर्जापुर व सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अंतर जिला तबादले से भेजे गए शिक्षकों का पदस्थापन तत्काल करने को कहा है।