अभी बिना किताबों के ही स्कूल जाएंगे नौनिहाल, स्कूल खुलते ही पुस्तक वितरण का विभागीय दावा फुस्स
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग का दावा था कि सत्र के शुरुआत में ही बच्चों को किताबें मुहैया करा दी जाएंगी। पर हकीकत विभाग के दावों से कोसों दूर है। अन्य जिलों की छोड़िए, राजधानी स्थित परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा एक से चार तक के बच्चों को अभी तक नई किताबें नहीं नसीब हुई हैं। स्थिति को देखते इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अभी इन बच्चों को किताब के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
पहली जुलाई को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा सरकारी स्कूल के कुछ बच्चों को पुस्तक वितरित की गई थीं। जल्द से जल्द पुस्तक वितरण का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए थे। फरमान पर विभाग द्वारा पुस्तक वितरण तो हुआ, मगर कक्षा 5 से 8 तक ही। निचली कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चे को विभाग द्वारा अभी किताबें नहीं मुहैया कराई गई। इसके चलते कक्षा 1 से 4 तक के बच्चे बिना किताब स्कूल जाने को मजबूर हैं।
No comments:
Post a Comment