बीएड के काउंसिलिंग लेटर अब छह जुलाई को होंगे ऑनलाइन, जिन्हें पहली काउंसिलिंग में सीट एलाट नहीं हुई थी, उन्हें भी मिलेगा मौका
लखनऊ : बीएड में खाली चल रही 62 हजार से अधिक सीटों को भरने के लिए सात जुलाई से शुरू हो रही पूल काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग लेटर अब छह जुलाई से मिलेंगे। 3.51 लाख रैंक से लेकर 4.15 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को भी इस पूल काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। साथ ही एक रैंक से लेकर 3.50 लाख रैंक तक के वह अभ्यर्थी, जिन्हें पहली काउंसिलिंग में सीट एलाट नहीं हुई थी, उन्हंे भी मौका दिया जाएगा।
बीएड की पूल काउंसिलिंग सात जुलाई से लेकर दस जुलाई तक चलेगी। इसके लिए प्रदेश भर में 30 काउंसिलिंग सेंटर बनाए गए हैं। समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि दो ग्रुप में विद्यार्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया है। इसमें सात जुलाई को एक रैंक से लेकर 130000 रैंक तक के अभ्यर्थी और पहली काउंसिलिंग में आमंत्रित नहीं किए गए 350001 रैंक से लेकर 366000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसी तरह आठ जुलाई को 130001 से लेकर 230000 रैंक तक और पूर्व में आमंत्रित नहीं किए गए 366001 रैंक से लेकर 383001 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
वहीं, नौ जुलाई को 230001 रैंक से लेकर 300000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को और पूर्व में आमंत्रित नहीं किए गए 383001 रैंक से लेकर 399000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं दस जुलाई को 300001 रैंक से लेकर 350000 रैंक तक और पूर्व में आमंत्रित नहीं किए गए 399001 रैंक से लेकर 415406 रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
No comments:
Post a Comment