अब आंगनबाड़ी केंद्रों में ‘रेडी टु कुक’ पोषाहार की तैयारी
लखनऊ : प्रदेश के एक करोड़ 70 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में अब ‘रेडी टु कुक’ पोषाहार भी दिया जाएगा, जिन्हें बच्चों की मां खुद घर ले जाकर बना सकेंगी। इसमें दलिया, सूजी आदि शामिल हो सकता है। बाल एवं पुष्टाहार इस पर विचार कर रहा है और ई-टेंडर जारी करने से पहले आपूर्तिकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है, जिसमें उनके सुझाव लिए जाएंगे। बैठक में स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, ग्राम समुदाय समूह शामिल होंगे।
अब आंगनबाड़ी केंद्रों में ‘रेडी टु कुक’ पोषाहार की तैयारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
5:55 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment