टीईटी 2017 के लिए आठ तक करा लें पंजीकरण, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर
इलाहाबाद निज संवाददाताउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर आठ सितंबर की शाम छह बजे तक कराए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है। ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर की शाम छह बजे तक पूर्ण किए जा सकेंगे। आवेदन की त्रुटियों में संशोधन के लिए 15 से 19 सितंबर की शाम छह बजे तक मौका मिलेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सोमवार तक 6.20 लाख अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से दो लाख अंतिम रूप से फार्म जमा कर चुके हैं।
77 हजार ने दिया डीएलएड कॉलेज का विकल्प : डीएलएड के लिए चल रहे कॉलेज आवंटन में एक लाख तक रैंक वाले अभ्यर्थियों में से 77 हजार ने विकल्प दिया है। एक लाख तक रैंक वाले अभ्यर्थियों को सोमवार तक विकल्प चुनने का अवसर दिया गया था। मंगलवार को कॉलेज एलॉटमेंट जारी होगा।
No comments:
Post a Comment