डीएलएड : प्रवेश न लेने वालों का पंजीकरण निरस्त, अगले हफ्ते जारी होगी काउंसलिंग की दूसरी सूची
डीएलएड(दो वर्षीय बीटीसी कोर्स)के प्रशिक्षण के लिए जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण के बाद सोमवार की शाम पांच बजे तक संबंधित कालेज या डायट में पहुंचकर प्रवेश नहंी लिया हैउनका पंजीकरण निरस्त हो गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. श्रीमती एस सिंह ने बताया कि डीएलएड की रिक्त सीटों पर काउंसलिंग के लिए शीघ्र दूसरी सूची जारी होगी। कहा कि सोमवार की देर रात तक प्रवेश के लिए छूट दी गयी थी।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में डीएलएड की करीब एक लाख 20 हजार सीटों पर प्रवेश हो चुका है।इसमें डायट की शत प्रतिशत सीटें फु ल हो चुकी है जबकि निजी क्षेत्र में करीब 80 हजार सीट रिक्त है।उन पर भी शीघ्र प्रवेश होगा।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थीरिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश के दौरान शुल्क का ड्राफ्ट, सहित सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, चार फोटो सहित अन्य मूल सार्टिफिकेट ले जाना होगा।
No comments:
Post a Comment