डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में पहले चरण में प्रवेश का गुरुवार को अंतिम मौका, सभी डायट प्राचार्य व निजी कालेज संचालकों को प्रवेश ले चुके अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश
इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में पहले चरण में प्रवेश का गुरुवार को अंतिम मौका है। तीन लाख रैंक तक वाले जिन अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित हो चुका है, उन्हें 21 सितंबर तक हर हाल में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण की मेरिट जारी होगी और विकल्प मांगे जाएंगे।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने कहा है कि सभी डायट प्राचार्य व निजी कालेज संचालक जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश दें उसकी सूचना वेबसाइट पर भी अपलोड करें, ताकि यह स्पष्ट होता रहे कि कितनी सीटें भर गई हैं। ज्ञात हो कि इस बार डीएलएड में प्रवेश के लिए सात लाख 19 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। अभी आधे अभ्यर्थियों की मेरिट जारी होना शेष है।
डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में पहले चरण में प्रवेश का गुरुवार को अंतिम मौका, सभी डायट प्राचार्य व निजी कालेज संचालकों को प्रवेश ले चुके अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
5:22 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment