वेबसाइट पर देखा जा सकता है यूपीटीईटी 2017 रिजल्ट, कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा रिजल्ट, प्रमाणपत्र कोर्ट में लंबित याचिकाओं के निस्तारण के बाद ही होंगे जारी
इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने शुक्रवार को उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसे वेबसाइट पर पर देखा जा सकता है। विभिन्न जिलों में बीते 15 अक्टूबर को हुई परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए तीन लाख 49 हजार 192 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए उनमें से दो लाख 76 हजार 636 अभ्यर्थी इम्तिहान में शामिल हुए। इन अभ्यर्थियों में से 17.34 फीसद यानी 47 हजार 975 सफल हो पाए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए छह लाख 27 हजार 568 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, उनमें से पांच लाख 31 हजार 712 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन अभ्यर्थियों में से 7.87 प्रतिशत यानी 41 हजार 888 अभ्यर्थी ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके हैं।
ज्ञात हो कि 2016 की परीक्षा में प्राथमिक स्तर का परिणाम 11.38 और उच्च प्राथमिक का रिजल्ट 11 फीसद के आसपास रहा है। उस लिहाज से इस बार प्राथमिक का परिणाम करीब छह फीसदी बढ़ा है तो उच्च प्राथमिक का रिजल्ट पांच प्रतिशत गिरा है।
कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा रिजल्ट : सचिव ने बताया कि यह टीईटी 2017 का परीक्षाफल हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल याचिका में 22 नवंबर को दिए गए आदेश के अनुपालन में याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। उन्होंने बताया कि रिजल्ट 30 नवंबर को ही जारी होना था लेकिन, उत्तरकुंजी का विवाद कोर्ट में पहुंचने के कारण 15 दिन विलंब से यह जारी हो सका है। परीक्षाफल वेबसाइट पर 15 जनवरी 2018 की शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र याचिकाओं के निस्तारण के बाद ही दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment