स्कूल की दीवारों में लिखाना होगा पिछले 3 वर्षों के बजट के ख़र्च का ब्यौरा
स्कूल की दीवारों में लिखाना होगा पिछले 3 वर्षों के बजट के ख़र्च का ब्यौरा।
12 Nov 2019
छात्र-छात्राओं की योजनाओं के लिए आने वाले बजट में सेंधमारी करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों की दीवार पर तीन वर्षों के बजट और खर्च की जाने वाली धनराशि को लिखना अनिवार्य कर दिया है।
निदेशक (बेसिक शिक्षा) सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सरकार से मिले बजट और उससे करवाए जाने वाले कामों का अंकन करवाएं। वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के बजट का अंकन करवाना हैं। अब राज्य सरकार की मंशा है कि इससे जनता भी जानेगी कि स्कूल को कितनी धनराशि दी गई और कितना काम करवाया गया। राज्य सरकार फर्नीचर, बिजली, पंखे, हैंडपंप, स्वेटर, यूनिफार्म व खेलकूद समेत तमाम मदों में पैसा देती है।
स्कूल की दीवारों में लिखाना होगा पिछले 3 वर्षों के बजट के ख़र्च का ब्यौरा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:55 AM
Rating: