प्रेरणा पोर्टल पर अब स्कूल स्तर तक होगा डैशबोर्ड, अब जिला, ब्लॉक व स्कूल स्तर का डैशबोर्ड विकसित किया जा रहा
प्रेरणा पोर्टल पर अब स्कूल स्तर तक होगा डैशबोर्ड, अब जिला, ब्लॉक व स्कूल स्तर का डैशबोर्ड विकसित किया जा रहा
12 Nov 2019
अब स्कूल स्तर पर भी खंड शिक्षा अधिकारी जान सकेंगे कि उनके ब्लॉक या किस स्कूल की क्या कमियां या खूबियां हैं। प्रेरणा पोर्टल पर अब जिला, ब्लॉक व स्कूल स्तर का डैशबोर्ड विकसित किया जा रहा है।
इस डैशबोर्ड के विकसित होने के बाद स्कूल स्तर पर देखा जा सकेगा कि यहां किस तरह की कमियां हैं मसलन टॉयलेट में पानी है या नहीं, बाउंड्रीवॉल है या नहीं, बच्चों की पढ़ाई का स्तर क्या है। वहीं ब्लॉक स्तर पर बीईओ भी अपने ब्लॉक के सभी स्कूलों का ब्यौरा एक जगह देख सकेंगे।
इसके बाद हर स्तर पर समीक्षा करने में आसानी होगी। इस डैशबोर्ड पर ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल के निरीक्षण के परिणाम और गुणवत्ता के सभी संकेतक मौजूद रहेंगे। इसके लिए सभी जिलों से सुझाव भी मांगे गये हैं कि इसमें किसी भी तरह के सुधार या सुझाव हो तो वे राज्य परियोजना कार्यालय को भेज दें।
प्रेरणा पोर्टल पर अब स्कूल स्तर तक होगा डैशबोर्ड, अब जिला, ब्लॉक व स्कूल स्तर का डैशबोर्ड विकसित किया जा रहा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:56 AM
Rating: