परिषदीय स्कूलों में ‘ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत ग्राम पंचायत की निधि से अवस्थापना सुविधाएं देने के लिए निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने का निर्देश

परिषदीय स्कूलों में ‘ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत ग्राम पंचायत की निधि से अवस्थापना सुविधाएं देने के लिए निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने का निर्देश 


◆ परिषदीय स्कूलों में निर्माण शुरू कराएं

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में ‘ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत ग्राम पंचायत की निधि से अवस्थापना सुविधाएं देने के लिए निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए जिला खनिज निधि का प्रमुखता से उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों की ग्रेडिंग व जिलों की रैंकिंग भी की जाए।





मुख्य सचिव ने प्रदेश भर के डीएम को भेजे निर्देश में कहा है कि परिषदीय स्कूलों में पहले चरण में शुद्ध व साफ पानी, बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय, इसमें नल-जल की आपूर्ति, टाइल्स लगगाने, दिव्यांग सुलभ शौचालय बनवाए जाएं। मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट, कक्षा-कक्ष के फर्श का टाइलीकरण,स्कूल की समुचित रंगाई-पुताई, स्कूल परिसर में दिव्यांग सुलभ रैम्प रेलिंग, कक्षा-कक्ष में बिजली का कनेक्शन कराने के साथ वायरिंग की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों व मि्त्रिरयों को काम दिया जाएगा।


परिषदीय स्कूलों में ‘ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत ग्राम पंचायत की निधि से अवस्थापना सुविधाएं देने के लिए निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने का निर्देश Reviewed by ★★ on 6:41 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.