कस्तूरबा विद्यालयों में में 182 और शिक्षिकाएं मिलीं संदिग्ध, संदिग्धता की पुष्टि होने पर एफआईआर व रिकवरी होगी
कस्तूरबा विद्यालयों में में 182 और शिक्षिकाएं मिलीं संदिग्ध,
संदिग्धता की पुष्टि होने पर एफआईआर व रिकवरी होगी
देवरिया में सबसे अधिक 28 शिक्षकों जांच के आदेश
लखनऊ। प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में 182 और शिक्षिकाएं संदिग्ध मिली हैं। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 15 जुलाई तक इनकी जांच करने तथा संदिग्धता की पुष्टि होने पर शिक्षिकाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इनको अब तक किए गए वेतन भुगतान की बिक्री भी होगी।
प्रदेश में संचालित 746 केजीबीवी में कुल 5486 शिक्षिकाएं और वार्डन कार्यरत हैं। अनामिका शुक्ला के नाम से फर्जी शिक्षकों के कार्यरत होने का खुलासा होने के बाद विभाग ने इन विद्यालयों की सभी शिक्षकों की जांच के आदेश दिए थे। सभी जिलों में शिक्षकों के मूल दस्तावेज मांगे गए थे। 5380 शिक्षकों ने अपने मूल दस्तावेज जमा करा दिए हैं। 4850 शिक्षकों का आधार सत्यापन भी हो गया है। जांच में 182 शिक्षकों और वार्ड संदिग्ध मिले हैं।
देवरिया में 28, प्रयागराज में 11, हाथरस में 9, वाराणसी, भदोही, मेरठ में आठ आठ, कालीन व बलरामपुर में छह छह, हरदोई में पांच, हमीरपुर में 4, सुल्तानपुर और उन्नाव में तीन-तीन, मिर्जापुर और मथुरा में दो-दो संदिग्ध शिक्षकों मिली हैं। वहीं 563 . शिक्षकों व वार्डन ने डुण्लीकेट दस्तावेज जमा कराए हैं, उन्होंने मूल प्रति खोने की बात कही है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने महिला समाख्या के 34 व एनजीओ के 24 केजीबीवी में कार्यरत शिक्षकों के मूल दस्तावेज संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी को जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
कस्तूरबा विद्यालयों में में 182 और शिक्षिकाएं मिलीं संदिग्ध, संदिग्धता की पुष्टि होने पर एफआईआर व रिकवरी होगी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
10:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment