BEO 2019 प्रारंभिक परीक्षा होगी कल, तैयारियां हुईं पूरी, 15 मिनट बाद तक मिलेगा प्रवेश
BEO 2019 प्रारंभिक परीक्षा होगी कल, तैयारियां हुईं पूरी, 15 मिनट बाद तक मिलेगा प्रवेश
प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रारंभिक परीक्षा-2019 रविवार को 18 जिलों में 1127 केंद्रों पर होगी। कोरोना संक्रमण, साप्ताहिक बंदी का हवाला देकर कुछ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। लेकिन, शीर्ष कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। इससे परीक्षा तय समय होने का रास्ता साफ हो गया है।
यूपीपीएससी की खंड शिक्षा अधिकारी-2019 के तहत 309 पदों के लिए पांच लाख 28 हजार 768 आवेदन हुए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पेपर व ओएमआर शीट पहुंच चुकी है। केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। केंद्र के आस-पास अभ्यर्थियों के परिजन भी नहीं रुक पाएंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से हर केंद्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
15 मिनट बाद तक मिलेगा प्रवेश : कोरोना संक्रमण व साप्ताहिक बंदी की वजह से अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा कक्ष में एक घंटा पहले यानी 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
■ 309 पदों के लिए पांच लाख 28 हजार 768 आवेदन
■ पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल
कहां बनेंगे हैं कितने केंद्र
बीईओ-2019 प्री परीक्षा के लिए लखनऊ में सबसे अधिक 141 केंद्र बनाया गया है, जबकि प्रयागराज में 106, आजमगढ़ में 48, बरेली में 50, आगरा में 105, गोरखपुर में 49, अयोध्या में 41, गाजियाबाद में 54, जौनपुर में 51, झांसी में 34, कानपुर नगर में 112, बाराबंकी में 23, मेरठ में 52, मुरादाबाद में 68, रायबरेली में 26, सीतापुर में 34, वाराणसी में 97 व मथुरा में 36 केंद्र बनाए गए हैं।
BEO 2019 प्रारंभिक परीक्षा होगी कल, तैयारियां हुईं पूरी, 15 मिनट बाद तक मिलेगा प्रवेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:18 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment