बाबुओं का होगा तबादला, स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने नियमावली में संशोधन के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव
लखनऊ। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में वर्षों से एक ही पटल पर जमे बाबुओं का तबादला किया जाएगा। इसके लिए नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 और 17 जून 2019 को बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में वर्षों से एक पटल पर जमे बाबुओं का तबादला दूसरे जिलों में करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि ये बाबू
अधिकारियों के करियर पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जून 2019 के अंत में जारी एक तबादला सूची जारी भी हुई, लेकिन बाद में उसे रोक दिया गया। उसके बाद से विभाग में बाबुओं के प्रभाव के चलते उनके तबादले की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। एक साल से ज्यादा बीतने के बाद अब स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बाबुओं का जिला बदलने की कवायद शुरू की है। विभाग में चार हजार से अधिक बाबू कार्यरत हैं। महानिदेशक ने बताया कि परिषदीय बाबुओं का काडर जिला स्तर का होता है। दूसरे जिले में उनके तबादले के लिए नियमावली में संशोधन करना पड़ेगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन में प्रस्ताव पर कार्यवाही की जा रही है। ब्यूरो
बाबुओं का होगा तबादला, स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने नियमावली में संशोधन के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव
Reviewed by ★★
on
6:18 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment