यूपी : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को 17 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित

यूपी : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को 17 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित

 
लखनऊ : यूपी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को बेहतर ढंग से लागू करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी को सह अध्यक्ष बनाया गया है।


यह टास्क फोर्स बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा में किस तरह बेहतर ढंग से नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए इस पर अपने सुझाव देगी। टास्क फोर्स की पहली बैठक 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

टास्क फोर्स में सदस्य के रूप में डॉ. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, रेणुका कुमार, राधाएस चौहान, मोनिका एस गर्ग, आराधना शुक्ला, अनिल स्वरूप, अशोक गांगुली, प्रो. विनय कुमार पाठक, वाचस्पति मिश्र, वीपी खंडेलवाल व कृष्ण मोहन त्रिपाठी, निशी पांडेय, अर¨वद मोहन, डॉ. अब्बास नैयर व विजय किरण आनंद शामिल हैं।
यूपी : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को 17 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:06 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.