30 जिलों से अभी नहीं मिली सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री से शिक्षक बने शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट, कल तक पेश करने के निर्देश

30 जिलों से अभी नहीं मिली सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री से शिक्षक बने शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट, कल तक पेश करने के निर्देश

 
लखनऊ। प्रदेश में परिषदोय स्कूलों के शिक्षकों की जांच में 30 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज को सत्यापन रिपोर्ट अब तक नहीं भेजी हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने बेसिकशिक्षा अधिकारियों को 21 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 



बेसिक शिक्षा निदेशालय ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी और उससे संबद्ध संस्कृत विद्यालयों से पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री और शिक्षा शास्त्री की डिग्री प्राप्त कर 2004 से 2014 के बीच चयनित शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र का सत्यापन कराकर उसकी रिपोर्ट 10 अगस्त तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, आगरा, मधु , फिरोजाबाद, जौनपुर, ंदौली, सोनभद्र, सीतापुर, हरदोई, उन्‍नाव, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, हाथरस, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, बस्ती, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, संम्भल, रामपुर, आजमगढ़, झांसी, चित्रकूट और महोबा जिलों के बीएसए ने सत्यापन रिपोर्ट नहीं भेजी है। 


निदेशक ने 21 अगस्त तक सत्यापन रिपोर्ट भेजने, सत्यापन नहीं होने पर उसका कारण स्पष्ट करने, शिक्षकों की नियुक्ति के समय हुए सत्यापन के दौरान तैनात बीएसए और कर्मचारियों का नाम और उनकी वर्तमान तैनाती का स्थान भी बताने के निर्देश दिए हैं।
30 जिलों से अभी नहीं मिली सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री से शिक्षक बने शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट, कल तक पेश करने के निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.