पढ़ाई के समय नहीं निकलेगी रैली और प्रभात फेरी, परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का स्तर सुधारने के लिए उठाया गया कदम
जासं, प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का स्तर सुधारने के लिए शासन स्तर से एक और कदम उठाया जा रहा है।
किसी भी स्कूल में पढ़ाई के समय में रैली, प्रभात फेरी, मानव श्रृंखला, नवाचार गोष्ठी का आयोजन नहीं होंगे। ऐसे सभी कार्यक्रम विद्यालय अवधि के पूर्व या बाद में किये जाएंगे। शिक्षक भी विद्यालय अवधि में किसी अन्य गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका पूरा ध्यान सिर्फ शिक्षण पर होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि यदि कोई अपरिहार्य कारण है और अध्यापकों को विद्यालय से जाना है तो उसके लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व में अनुमति लेनी होगी।
इसके अलावा विद्यालय में परिषद की तरफ से निर्धारित पाठ्य पुस्तकों से ही शिक्षण कार्य होगा। किसी अन्य पुस्तक व गाइड का प्रयोग नहीं किया जाएगा। वर्तमान में चलने वाली ऑनलाइन कक्षाओं में भी इस बात का ध्यान रखना होगा।
पढ़ाई के समय नहीं निकलेगी रैली और प्रभात फेरी, परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का स्तर सुधारने के लिए उठाया गया कदम
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:41 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment