टाटा संस और एचसीएल के सहयोग से प्रकाशित प्रिंट रिच मेटीरियल "उम्मीद के रंग" एवं "शार्ट रीड किट" का मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया विमोचन, देखें
टाटा संस और एचसीएल के सहयोग से प्रकाशित प्रिंट रिच मेटीरियल "उम्मीद के रंग" एवं "शार्ट रीड किट" का मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया विमोचन, देखें।
अध्यापकों के अनुभवों पर आधारित उम्मीद के रंग का विमोचन
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे अध्यापकों के अनुभवों को बेसिक शिक्षा विभाग ने एक मंच पर लाने की कोशिश की है। अध्यापकों के अनुभवों को संकलित करके पुस्तक ‘उम्मीद के रंग तैयार की गई है। इस पुस्तक का विमोचन बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए बराबर कोशिश की जा रही है कि बच्चों को चित्रों के माध्यम से पढाया जाए, जिससे उनकी समझ बेहतर हो और बेहतर तरीके से सीख सकें। इस किताब के माध्यम से शिक्षकों के अनुभवों को व्यापक दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। विभागीय निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि इसका प्रकाशन टाटा ट्रस्ट के सहयोग से किया गया है। वहीं शार्ट रीड के शीर्षक से सभी कक्षाओं में प्रिंट रिच मैटीरियल यानी रंग बिरंगे शिक्षाप्रद पोस्टर एचसीएल तैयार कर रही है।
टाटा संस और एचसीएल के सहयोग से प्रकाशित प्रिंट रिच मेटीरियल "उम्मीद के रंग" एवं "शार्ट रीड किट" का मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया विमोचन, देखें
Reviewed by sankalp gupta
on
9:45 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment