69000 भर्ती : जानिए कौन से डाक्यूमेंट्स होंगे काउंसलिंग में जरूरी?

69000 भर्ती : जानिए कौन से डाक्यूमेंट्स होंगे काउंसलिंग में जरूरी?


📢 काउंसलिंग के समय ये देने होंगे डाक्यूमेंट

सहायक अध्यापक 69000 भर्ती  ( Assistant Teachers) की काउंसलिंग के समय देने होंगे ये मुख्य डाक्यूमेंट:-

1. सहायक अध्यापक भर्ती (69000 Assistant Teachers) का रजिस्ट्रेशन फार्म
2. सहायक अध्यापक भर्ती (69000 Assistant Teachers) का आवेदन पत्र
3. हाई स्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र
4. इंटरमीडिएट का अंक पत्र व प्रमाण पत्र
5. स्नातक के सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र
6. बी टी सी, बीएड / समक्ष के सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र
7. टी ई टी / सी टी ई टी के प्रमाण पत्र
8. लिखित परीक्षा का प्रमाण पत्र
9. नवीनतम निवास प्रमाण पत्र
10. नवीनतम जाति प्रमाण पत्र
11. विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र
12. दो सादा लिफाफा 
13. 25-25 रुपये का डाक टिकट 
14. अलग-अलग राजपत्रिक अधिकारियों द्वारा बनवाएं गए दो चरित्र प्रमाण पत्र
15. दो फोटो कॉपी समस्त डॉक्यूमेंट के साथ में
16. ₹100 का शपथ पत्र ( जो साथ मे भेज दिए है), विवाहित अभ्यर्थियों को अलग से एक शपथ पत्र देना होगा। 
17. 4 से अधिक फोटो देनी होगी
  
       
अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों के कम से कम तीन सेट बनाने होंगे। उनके मूल प्रमाणपत्र काउंसलिंग के समय ही जमा हो जाएंगे। इसके बाद फिर अभ्यर्थियों को बीआरसी से लेकर अन्य जगहों पर छायाप्रतियां देनी होगी।


नोट:- अन्य कोई निर्देश हों तो अपने जिले की विज्ञप्ति अवश्य देख लें।



प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षिक व अन्य अभिलेखों की जांच की जानी है। अभ्यर्थी की ओर से भरे गए आवेदन पत्र में जिन बातों का जिक्र है उससे जुड़े सभी अभिलेख मसलन, जाति, दिव्यांगता, निवास, पहचानपत्र, पूर्व सैनिक या स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का प्रमाणपत्र ले जाना होगा।


काउंसलिंग ये लाना होगा अनिवार्य
हर अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शैक्षिक व अन्य मूल अभिलेख, उसकी दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के नाम से आवेदन शुल्क का ड्राफ्ट देना होगा। इसमें अनारक्षित व ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200, दिव्यांगजन का कोई शुल्क नहीं है। काउंसिलिंग के बाद 15 दिन में ड्राफ्ट सभी बीएसए को परिषद कार्यालय 15 दिन में पहुंचाना होगा।



अंतर जिला तबादला न मांगने का शपथपत्र
हर अभ्यर्थी से 100 रुपये का नोटरी शपथपत्र लिया जाएगा कि उनकी ओर से दी गई सभी सूचनाएं सही हैं और वे अंतर जिला तबादले की मांग नहीं करेंगे। अभ्यर्थी को मूल अभिलेख जमा कराने पर रसीद दी जाएगी और उसका नाम पंजिका में दर्ज होगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। अर्ह अभ्यर्थी से दो दिन बाद स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी लिया जाएगा।




विद्यालय आवंटन बाद में होगा
जांच के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही नियुक्ति पत्र देकर कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। विद्यालय आवंटन का आदेश अलग से जारी किया जाएगा।


शारीरिक दूरी का पालन कराएं
बीएसए को यह भी निर्देश है कि काउंसिलिंग में कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन कराया जाए। शारीरिक दूरी बनी रहे और परिसर सैनिटाइज कराया जाए।

69000 भर्ती : जानिए कौन से डाक्यूमेंट्स होंगे काउंसलिंग में जरूरी? Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:20 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.