31661 भर्ती : सीएम के निर्देश के 15 दिन बाद भी जिला आवंटन अब तक नहीं हो सका
31661 भर्ती : सीएम के निर्देश के 15 दिन बाद भी जिला आवंटन अब तक नहीं हो सका।
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री और शासन के आदेश पर अमल नहीं हो रहा है। सीएम ने 31661 हजार पदों पर नियुक्ति एक सप्ताह में करने का आदेश दिया था, उसकी जिला आवंटन सूची 15 दिन में भी अफसर तैयार नहीं कर सके हैं। जबकि शासन भी न्याय विभाग से परामर्श करके आदेश निर्गत कर चुका है। लेकिन जिला आवंटन सूची कब जारी होगी और काउंसिलिंग की तारीखें अभी तक नहीं घोषित हो सकी हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की जगह 31661 पदों पर चयन होना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के कटऑफ अंक प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है। लेकिन फैसला सुरक्षित है। इसके पहले शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को 37339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को छूट दी थी, क्योंकि भर्ती की लिखित परीक्षा में 45357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया। उनमें से 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हो गए थे, बाकी चयन से दूर हैं। ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 सितंबर को आदेश दिया कि 31661 पदों पर एक सप्ताह में नियुक्ति कर दी जाए। बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 24 सितंबर को इन पदों पर चयन करने के लिए आदेश जारी किया। इसके बावजूद बेसिक शिक्षा परिषद में 31661 पदों के लिए जिला आवंटन की सूची नए सिरे से तैयार नहीं हो सकी।
30 सितंबर को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने आला अफसरों की बैठक करके भर्ती को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उसके बाद भी अब तक हालात ज्यों के त्यों हैं। नई जिला आवंटन सूची 67867 अभ्यर्थियों की सूची से बनाई जानी है लेकिन, वह कैसे बनेगी इसका फार्मूला खोजा जा रहा है। अभ्यर्थी आए दिन पूछ रहे हैं कि उनकी काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र कब तक वितरित किए जाएंगे। परिषद के अफसर इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, परिषद सचिव पीएस बघेल मोबाइल फोन तक नहीं उठाते।
31661 भर्ती : सीएम के निर्देश के 15 दिन बाद भी जिला आवंटन अब तक नहीं हो सका
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:38 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment