परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में पठन-पाठन हेतु निर्धारित समय सारिणी (Time-Table) के अनुपालन के संबंध में
परिषदीय विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी समयसारिणी, नए शैक्षिक सत्र में पठन-पाठन के लिए समयसारिणी जारी
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र में पठन-पाठन के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इसे विद्यालयों में प्रधानाध्यापक कक्ष व विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। जिससे अभिभावकों, निरीक्षणकर्ताओं व आगंतुकों को इसके बारे में जानकारी हो सके।
बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी समयसारिणी में सुबह के 15 मिनट प्रार्थना सभा, योग आदि के लिए है। मध्याह्न भोजन के लिए 30 मिनट निर्धारित किया है। जबकि कक्षाएं 40-40 मिनट की होंगी। कक्षा एक व दो में हिंदी, गणित विषयों के लिए 120 मिनट का शिक्षण समय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि हर शनिवार को आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी इसमें दी गई है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि निर्धारित समयसारिणी के अनुसार शिक्षक अपने विषय से जुड़ाव के लिए सकारात्मक वातावरण बनाएंगे। पिछले दिनों पढ़ाई गई चीजों की पुनरावृत्ति कराते रहेंगे। स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएसए को समयसारिणी के अनुसार पठन-पाठन कराने के निर्देश दिए हैं।
तय समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगे परिषदीय स्कूल, डाउनलोड करें अधिकृत टाइम टेबल
लखनऊः परिषदीय स्कूलों में अब मनमाने तरीके से कक्षाएं नहीं चलेंगी। सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल एक तय समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगे।
'समग्र शिक्षा' अभियान के तहत राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक विद्यालय में पढ़ाई, गतिविधियों और मध्याह्न भोजन समेत हर कार्य तय समय पर हो। नया टाइम-टेबल प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। हर दिन की शुरुआत 15 मिनट की प्रार्थना सभा से होगी। इसमें योग, उपस्थिति गणना और अनुशासन पर फोकस किया जाएगा। साथ ही समाचार का वाचन भी होगा।
बहुत से स्कूल समय सारिणी का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे थे। मिड डे मील में पूरा समय लगाते थे। किसी कक्षा की अवधि कम तो किसी कक्षा की अवधि अधिक रखते थे। खेलकूद को लेकर भी अव्यवस्था रहती थी। अब नए निर्देश के मुताबिक हर कक्षा 40 मिनट की होगा। हर पीरियड की शुरुआत में पिछली कक्षा की पुनरावृत्ति, फिर पाठ पढ़ाना और अंत में संक्षेप में दोहराव जरूरी होगा। यह सुनिश्चित करना प्रधानाध्यापक या इंचार्ज की जिम्मेदारी होगी।
मिड-डे मील के लिए 30 मिनट निर्धारित किए गए हैं। बच्चों को बैठाना, भोजन वितरित करना और दोबारा कक्षा में लौटाना इसी में शामिल है। प्रधानाध्यापक स्कूल में मौजूद शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए कक्षाएं और विषय बांटेंगे। मासिक पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करना होगा।
परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में पठन-पाठन हेतु निर्धारित समय सारिणी (Time-Table) के अनुपालन के संबंध में
परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में पठन-पाठन हेतु निर्धारित समय सारिणी (Time-Table) के अनुपालन के संबंध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment