डीएलएड प्रशिक्षण - 2022 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि वृद्धि के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी।
डीएलएड प्रशिक्षण - 2022 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि वृद्धि के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी।
डीएलएड में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ी।
प्रयागराज । डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में नए सत्र में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है। अब अभ्यर्थी 25 जुलाई ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई कर दी गई है, वहीं आवेदन पूर्ण कर प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 27 जुलाई कर दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण 2022 के लिए नौ जून को विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे। अंतिम छह जुलाई निर्धारित थी, लेकिन 2 लाख 41 हजार सीटों के सापेक्ष आवेदन बहुत कम आए थे। इसलिए सचिव ने शासन को आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। सचिव ने बताया कि आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
चार साल से नहीं भर पा रहीं सीटें
गौरतलब है कि पिछले चार सालों से डीएलएड प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त संख्या में आवेदन नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जा रही हैं। छात्रों का रुझान इस पाठ्यक्रम से कम होने के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। पिछले साल लगभग 106 निजी कॉलेजों को एक भी अभ्यर्थी नहीं मिले थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पिछले सत्र में तीन बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी। इसके बावजूद भी सीटें नहीं भरीं। इस सत्र में भी कुछ ऐसे ही आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी कई विश्वविद्यालयों के स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम नहीं आए हैं।
डीएलएड प्रशिक्षण - 2022 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि वृद्धि के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:24 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment