होम बेस्ड एजूकेशन हेतु गम्भीर रूप से बहु -दिव्यांग बच्चों को लर्निग मैटेरियल एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में
होम बेस्ड एजूकेशन हेतु गम्भीर रूप से बहु -दिव्यांग बच्चों को लर्निग मैटेरियल एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में
दिव्यांग बच्चों को मिलेगी पाठ्य सामग्री, पूरे प्रदेश के 10181 बच्चों के लिए 3.5 करोड़ का बजट जारी हुआ, अधिकांश जिलों में पहली बार होगा वितरण
बहु दिव्यांग बच्चों के लिए लर्निंग मैटेरियल खरीदने के निर्देश
लखनऊ। शासन ने होम बेस्ड एजुकेशन के तहत बहु दिव्यांग बच्चों के लिए 30 अगस्त तक लर्निंग मैटेरियल खरीदने के निर्देश दिए हैं। प्रति बच्चा 3500 रुपये की सामग्री खरीदी जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के अनुसार 10, 181 बहु दिव्यांग बच्चों को लर्निंग मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए कुल 3 करोड़ 56 लाख 35 हजार 500 रुपये जारी किए गए हैं। खरीदारी जेम पोर्टल के जरिए होगी। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिलों में कमेटी गठित होगी।
गंभीर रूप से एक से अधिक दिव्यांगता ( बहु- दिव्यांग) के शिकार बच्चों को पहली बार अध्ययन सामग्री एवं स्टेशनरी बांटी जाएगी। प्रदेश के 10181 ऐसे बच्चे जो गंभीर दिव्यांगता के कारण स्कूल नहीं आ सकते हैं, उनके लिए घर पर ही शिक्षण की व्यवस्था की जाती है। अब ऐसे बच्चों को 3500 प्रति छात्र की लागत से अध्ययन सामग्री व स्टेशनरी दी जाएगी। इसके लिए कुल 3.56 करोड़ का बजट जारी हुआ है।
पिछले साल भी बजट मिला था लेकिन एजेंसी का चयन न होने से प्रयागराज समेत अधिकांश जिलों में वितरण नहीं हो सका था। चुनिंदा जिलों में बच्चों को सुविधा मिल सकी थी। खरीद के लिए बीएसए की अध्यक्षता में कमेटी बनी है। समेकित शिक्षा के अंतर्गत गृह आधारित शिक्षण कार्यक्रम संचालित है। इसमें स्पेशल एजूकेटर्स और फिजियोथेरेपिस्ट एक से अधिक दिव्यांगता के शिकार बच्चों के घर जाकर शिक्षा देते हैं ।
No comments:
Post a Comment