समस्त परिषदीय शिक्षकों को 04 दिसंबर 2022 तक दीक्षा एप के माध्यम से माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पूर्ण कराने का आदेश जारी

समस्त परिषदीय शिक्षकों को 04 दिसंबर 2022 तक दीक्षा एप के माध्यम से माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पूर्ण कराने का आदेश जारी

विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट (दीक्षा), उत्तर प्रदेश 

Start Date: 05 Nov 2022
End Date  : 04 Dec 2022

शिक्षक पर्व के अंतर्गत दीक्षा पर नेतृत्वकर्ताओं और शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय/कक्षाओं में किये गए नवाचारों (Micro Innovation) को बढ़ावा देने हेतु विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया गया है।

विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नवत हैं:

1. प्रोजेक्ट के अंतर्गत  SRG, ARP, Shikshak Sankul, Teacher, HM, HM (Incharge), KGBV Teacher (Full Time), KGBV Teacher (Part Time), KGBV warden cum Teacher, Special Educator (IED) द्वारा विद्यालय/कक्षाओं में किये गए नवाचारों (Micro Innovation) जैसे शिक्षण सामग्रियों का उपयोग, पियर लर्निग, कक्षा में गतिविधियों का प्रयोग आदि को दीक्षा पर अपलोड किया जा सकता है ।


2. समीक्षा के उपरांत प्रदेश स्तर पर बेस्ट 15 प्रोजेक्ट्स एवं राष्ट्र स्तर पर बेस्ट 3 प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत किया जायेगा।

---------------------------------------------------

नोट (महत्वपूर्ण):

1. विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट से सम्बन्धित निर्देश एवं हैंडबुक https://rb.gy/epf3zp लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, role, subrole (if applicable), school का चयन कर update कर लें, https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ  वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। (बिना प्रोफाइल अपडेट किए प्रोजेक्ट को नहीं किया जा सकता है)

3. विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट क्या है , इस लिंक से समझें: https://rb.gy/yvvd5o

   आज्ञा से ,
 महानिदेशक,
 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश












Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
समस्त परिषदीय शिक्षकों को 04 दिसंबर 2022 तक दीक्षा एप के माध्यम से माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पूर्ण कराने का आदेश जारी Reviewed by sankalp gupta on 7:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.