BRC BUDGET: वित्तीय वर्ष 2024-25 में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों हेतु धनराशि प्रेषण तथा उपयोग के लिये निर्देश

BRC बैठकों में अब होगी जलपान व्यवस्था, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए धनराशि आवंटित


लखनऊ, 25 सितंबर 2024: उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ब्लॉक संसाधन केंद्रों (BRC) के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किश्त के रूप में धनराशि आवंटित कर दी गई है। इस धनराशि का उपयोग विभिन्न मदों में किया जाएगा, जिसमें यात्रा भत्ता और बैठक के लिए जलपान की व्यवस्था को भी शामिल किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी को जारी इस आदेश के अनुसार, ब्लॉक संसाधन केंद्रों को कुल 1,50,000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 50% प्रथम किश्त के रूप में जारी किया जा रहा है। इस धनराशि का उपयोग विशेष रूप से ब्लॉक स्तर पर संसाधन केंद्रों के सुचारु संचालन के लिए किया जाएगा। 

इस धनराशि का उपयोग मुख्यतः कन्टिंजेन्सी और यात्रा भत्ता / बैठक मद में किया जाएगा। कन्टिंजेन्सी मद से विभिन्न कार्य जैसे विद्युत और जलकर भुगतान, जेनरेटर और इन्वर्टर की मरम्मत, भवन और परिसर की मरम्मत, इंटरनेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर और अन्य उपकरणों की मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी। 

इसके साथ ही, यात्रा भत्ता / मीटिंग मद में अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों के लिए आयोजित बैठकों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अब जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी। इस नई व्यवस्था से शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बैठकों का अनुभव बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को और प्रभावी तरीके से निभा सकेंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के इस कदम से ब्लॉक संसाधन केंद्रों की कार्यक्षमता में वृद्धि होने की संभावना है, साथ ही शिक्षकों को होने वाली बैठकों और प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ मिलेगा।


BRC BUDGET: वित्तीय वर्ष 2024-25 में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों हेतु धनराशि प्रेषण तथा उपयोग के लिये निर्देश 



BRC BUDGET: वित्तीय वर्ष 2024-25 में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों हेतु धनराशि प्रेषण तथा उपयोग के लिये निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.