आठ जिलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (NAT 2024) हुआ स्थगित
आठ जिलों में स्थगित की गई निपुण एसेसमेंट परीक्षा (NAT), वायु प्रदूषण के कारण स्थगित की गई परीक्षा, बाकी जिलों में 30 नवंबर तक चलेगी परीक्षा
लखनऊः परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व भाषा में विद्यार्थियों को दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों की दक्षता को आंकने के लिए सोमवार से 30 नवंबर तक मंडलवार सभी जिलों में अलग-अलग दिन परीक्षाएं होंगी। वायु प्रदूषण के कारण आठ जिलों में परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इन आठ जिलों में मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, शामली व मुजफ्फरनगर शामिल हैं। अभी इन जिलों में आनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इन जिलों के लिए परीक्षा कार्यक्रम अलग से जारी होगा।
वहीं दूसरी ओर छह मंडलों के 30 जिलों में निपुण परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर, कानपुर व बरेली मंडलों के जिलों में प्री-प्राइमरी से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक हुई। भाषा व गणित के कुल नौ सवाल विद्यार्थियों से पूछे गए। ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों ने दिए और इसे स्कैन कर शिक्षकों द्वारा परख एप पर अपलोड किया गया। अब राज्य स्तरीय टीम इसका मूल्यांकन करेगी। इन छह मंडलों में मंगलवार को कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। ऐसे ही छह मंडलों के जिलों की दो-दो दिन परीक्षाएं चलेंगी।
विद्यालय में 80 प्रतिशत छात्रों के निपुण होने पर उसे निपुण विद्यालय घोषित किया जाएगा। किसी भी ब्लाक में 80% स्कूल के निपुण होने पर वह निपुण ब्लाक कहलाएगा। निपुण परीक्षा की निगरानी के लिए जिला व राज्य स्तर पर शिक्षाधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आठ जिलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (NAT 2024) हुआ स्थगित
मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवं शामली
आप अवगत हैं कि NCR क्षेत्र में GRAP-4 के लागू होने के कारण वायु प्रदूषण से सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त जनपदों के विद्यालयों में शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद किया गया है ।
उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए अनुरोध के क्रम में उपर्युक्त जनपदों में निपुण असेसमेंट टेस्ट का आयोजन अपरिहार्य कारणों से दिनांक - 25 से 28 नवम्बर 2024 तक स्थगित किया जा रहा है।
👉 उक्त जनपदों के लिए निपुण असेसमेंट टेस्ट के आयोजन की तिथि एवं समय सारिणी की सूचना पृथक से प्रेषित की जायेगी।
आठ जिलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (NAT 2024) हुआ स्थगित
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:46 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment