भावी शिक्षकों को मिलेगा एसएसटीपीईटी का प्रशिक्षण

  • आठ नहीं दो प्रश्नपत्रों की होगी परीक्षा
  • तैयार हो रहा शिक्षक प्रशिक्षण माड्यूल

इलाहाबाद। टीचिंग पात्रता परीक्षा(टीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को 6 माह का शिक्षक प्रशिक्षण दिये जाने की तैयारी है। अब तक जिन बीएड धारकों का प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद के लिए चयन किया जाता था, उन्हें विशिष्ट बीटीसी के नाम से जाना जाता था। अब इन्हें स्पेशल इन सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम इन एलीमेन्ट्री टीचिंग(एसएसटीपीईटी) के तीन-तीन माह का सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण लेना होगा। साथ ही भावी सहायक अध्यापकों को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आठ नहीं दो विषयों की लिखित परीक्षा देनी होगी।
गौरतलब है कि विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षुओं को पांच माह का सैद्धांतिक व एक माह का क्रियात्मक प्रशिक्षण क्रमश: डायट व प्राथमिक स्कूलों में दिये जाने का प्रावधान है। इस बार स्पेशल बीटीसी के स्थान पर एसएसटीपीईटी नाम देते हुए पुराने पाठ्यक्रमों में भी परिवर्तन किया जा रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी)के सूत्रों की मानें तो एसएसटीपीईटी के लिए चयनित छात्रों को तीन माह के क्रियात्मक प्रशिक्षण के दौरान विषय शिक्षण की तकनीकी (पेडागाजी) पर आधारित हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, कार्यशिक्षा आदि का प्रशिक्षण प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो की देखरेख में लेना होगा। जबकि तीन माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण डायटों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि पूरा होने के बाद टीचर सर्टिफिकेट के लिए बाल मनोविज्ञान व प्राथमिक शिक्षा की चुनौतियां विषय के दोप्रश्न पत्रों की लिखित परीक्षा देनी होगी। इसका पूर्णाक 100-100 अंकों का निर्धारित किया गया है। इसमें से न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक पाने वाले प्रशिक्षु को अगली परीक्षा में शामिल होने के लिए एक मौका दिये जाने का प्रावधान नये पाठ्यक्रम में रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि सहायक अध्यापक के लिए जिलावार सृजित पदों के सापेक्ष ही प्रशिक्षुओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 24 माह में पूरा किये जाने की अनिवार्यता शासन स्तर से रखी गई है। इसके लिए डायट, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी(आईएएसई) में प्रशिक्षण दिये जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके साथ ही शिक्षक प्रशिक्षण माड्यूल का लेखन कार्य किया जा रहा है, ताकि चयन प्रक्रिया पूरी होते ही प्रशिक्षण कार्य को प्रारंभ कराया जाना संभव हो सके।
                                                        (साभार-डेली न्यूज एक्टिविस्ट)


भावी शिक्षकों को मिलेगा एसएसटीपीईटी का प्रशिक्षण Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:11 AM Rating: 5

1 comment:

Alok Kumar Dwivedi said...

good news for basic teacher tranae

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.