मिड-डे-मील की गुणवत्ता जांचेगी टास्क फोर्स

  • टीम में शामिल होंगे जेडी, उप निदेशक, डायट प्राचार्य, डीआईओएस व वरिष्ठ प्रवक्ता
लखनऊ । सूबे के कक्षा एक से आठ तक के सरकारी विालयों में बच्चों को परोसे जा रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच अब टास्क फोर्स करेगी। इसके लिए शासन ने एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित कर दी है। जिसमें शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप निदेशक, डायट प्राचार्य, जिला विालय निरीक्षक तथा वरिष्ठ प्रवक्ता शामिल होंगे। इस बाबत प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।  सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विालयों, अनुदानित मदरसों एवं बाल श्रमिक विालयों में कक्षा एक से आठ तक के तकरीबन एक करोड़ 95 लाख बच्चों को मिड-डे-मील दिया जाता है। पिछले दिनों बिहार के छपरा में मिड-डे-मील खाने से हुईं 22 छात्राओं की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मिड-डे-मील की व्यवस्था और गुणवत्ता सुनिश्चित कराने का फैसला किया है। इसके लिए एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित की गई है। (साभार-:-डेली न्यूज एक्टिविस्ट)
मिड-डे-मील की गुणवत्ता जांचेगी टास्क फोर्स Reviewed by Brijesh Shrivastava on 5:52 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.