मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 1 दिसम्बर 2024 से परिवर्तन लागत की बढ़ी हुई दर लागू, देखें आदेश
01 दिसम्बर 2024 से लागू होगी बढ़ी कन्वर्जन कास्ट, प्राथमिक विद्यालय लिए 0.74 पैसे व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 1.12 रुपये की बढ़ोत्तरी
लखनऊ । परिषदीय विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता में अब सुधार होगा। शासन ने कन्वर्जन कास्ट बढ़ाया है। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए 0.74 पैसे व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 1.12 रुपये बढ़ाए हैं।
परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को दोपहर का पका पकाया भोजन दिया जाता है। शासन की ओर से राशन कोटे से मिलता है, जबकि भोजन सामग्री खरीदने को अलग से कन्वर्जन कास्ट मिलती है। प्राथमिक विद्यालय में प्रति नौनिहाल अभी तक 5.45 मिलते थे, इसे बढ़ाकर 6.19 रुपये किया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए 8.17 की धनराशि थी। इसे बढ़ाकर 9.29 रुपये किया गया है।
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 1 दिसम्बर 2024 से परिवर्तन लागत की बढ़ी हुई दर लागू
मिड डे मील पंजिका एवं कैशबुक आदि में माह दिसम्बर 2024 से नवीन दरों (प्राथमिक स्तर पर रुपये 6.19 प्रति छात्र प्रति दिन एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर रुपये 9.29 प्रति छात्र प्रति दिन) के अनुसार परिवर्तन लागत का उपभोग दर्शाया जाएगा। इस सम्बंध में जल्द ही जनपद स्तर से भी औपचारिक पत्र निर्गत होगा।
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 1 दिसम्बर 2024 से परिवर्तन लागत की बढ़ी हुई दर लागू, देखें आदेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:56 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment