UP BEd Counselling 2020 date: 19 अक्टूबर से होने को प्रस्तावित बीएड काउंसलिंग टली

UP BEd Counselling 2020 date: 19 अक्टूबर से होने को प्रस्तावित बीएड काउंसलिंग टली



राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए 19 अक्तूबर से प्रस्तावित काउंसलिंग टाल दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को यह आदेश जारी किए हैं। 


विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसलिंग को टालने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन जानकारों की मानें तो बीएड की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अन्तिम वर्ष की मार्कशीट की अनिवार्यता निर्धारित की गई है। कई ऐसे राज्य विश्वविद्यालय हैं जिन्होंने अभी तक परीक्षा के नतीजे जारी ही नहीं किए हैं। 

इसके चलते अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। उनकी ओर से भी लगातार इस काउंसलिंग को टालने की मांग उठाई जा रही है। इससे पहले यह काउंसलिंग सितम्बर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित थी। उस दौरान भी कई विश्वविद्यालयों में अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं न कराए जाने के कारण इसे टाल दिया गया था। इस काउंसलिंग के माध्यम से बीएड की दो लाख से ज्यादा सीटों पर प्रवेश होने हैं। 

UP BEd Counselling 2020 date: 19 अक्टूबर से होने को प्रस्तावित बीएड काउंसलिंग टली Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:41 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.