पात्र बच्चों को शिविर लगाकर दिए जाएंगे दिव्यांगता प्रमाणपत्र, समग्र शिक्षा के तहत 886 मेडिकल एसेसमेंट कैंप का होगा आयोजन
पात्र बच्चों को शिविर लगाकर दिए जाएंगे दिव्यांगता प्रमाणपत्र, समग्र शिक्षा के तहत 886 मेडिकल एसेसमेंट कैंप का होगा आयोजन
लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को शिविर लगाकर दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। समग्र शिक्षा के तहत सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में 886 मेडिकल एसेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। इसमें दिव्यांग बच्चों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।
राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि शिविर के लिए चिकित्सकों के दल में एक आर्थोपेडिक सर्जन, एक ईएनटी सर्जन, एक नेत्र विशेषज्ञ, एक साइकोलॉजिस्ट, एक ऑडियोलॉजिस्ट का होना अनिवार्य है।
जिलों में सीएमओ व डीएम से संपर्क कर डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कैंप के आयोजन के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनेगी।
सभी बीएसए को निर्देश दिया गया है कि कैंप के लिए डीआईओएस से समन्वय कर माध्यमिक विद्यालयों के विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों को भी इसमें शामिल कराएं।
स्पेशल एजुकेटर अपने न्याय पंचायत व नोडल शिक्षक अपने विद्यालय के प्रमाणपत्र के लिए बच्चों को चिह्नित करेंगे। शिविर में जापानी इंसेफेलाइटिस व एईएस से प्रभावित बच्चों का भी परीक्षण होगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश दिया है कि शिविर में आंगनबाड़ी व सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के बच्चों को भी शामिल किया जाए। जिन बच्चों को सहायक उपकरण या सर्जरी की जरूरत है, उनकी अलग सूची बनाई जाए।
पात्र बच्चों को शिविर लगाकर दिए जाएंगे दिव्यांगता प्रमाणपत्र, समग्र शिक्षा के तहत 886 मेडिकल एसेसमेंट कैंप का होगा आयोजन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
9:27 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment