एडेड स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टियों का होगा ऑनलाइन प्रबंधन





लखनऊ : एडेड जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की छुट्टियों का प्रबंधन भी अब जल्द ही ऑनलाइन होगा । इनकी सेवा पुस्तिका का विवरण और छुट्टियों का प्रबंधन अब मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही होगा। इस संबंध में शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग से प्रस्ताव मांग लिया है। प्रदेश में लगभग तीन हजार एडेड जूनियर हाईस्कूल हैं ।

इन स्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन सरकार देती है, लिहाजा अब इन पर निगरानी का काम भी सरकार करेगी। इससे न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि प्रबंधन और विभागीय कर्मचारियों की सांठगांठ से चलने वाले खेल से भी शिक्षकों को निजात मिलेगी। वहीं शिक्षकों की मनमानी से भी विभाग निपट सकेगा। अभी जहां लंबी छुट्टियों के लिए शिक्षकों को भटकना पड़ता है वहीं शिक्षक भी बिना तारीख का आवेदन स्कूलों में छोड़कर गायब रहते हैं । यदि निरीक्षण होता है तो उस आवेदन में तारीख डालकरदिखा दिया जाता है और निरीक्षण नहोने की स्थिति में आवेदन को फाड़कर फेंक दिया जाता है।

यही कारण है कि सरकारी स्कूलों में ये व्यवस्था सितम्बर, 2019 से लागू होने के बाद भी पटरी पर नहीं आ रही है। इसे न विभागीय कर्मचारी बढ़ाना चाहते हैं और न ही शिक्षक। आला अधिकारियों के नजर रखने के बाद भी तयशुदा समय में अवकाश का निपटारा नहीं हो पा रहा है। जो शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर भी रहे हैं उनकी छुट्टियों को अधिकारी समयबद्ध तरीके से अग्रसारित नहीं करते।

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
एडेड स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टियों का होगा ऑनलाइन प्रबंधन Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:52 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.