69000 भर्ती में कम गुणांक वालों के चयन पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा

69000 भर्ती में कम गुणांक वालों के चयन पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में कम गुणांक वाले अभ्यर्थियों का चयन करने और अधिक गुणांक वाले को चयनित नहीं करने पर जानकारी मांगी है।


कोर्ट ने चयनित हुए कम गुणांक वाले अभ्यर्थियों की भी जान‌कारी उपलब्ध कराने को कहा है यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने अर्चना सिंह की याचिका पर अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी को सुनकर दिया है। याची का कहना था कि उसे 61.0055 गुणांक प्राप्त हुए ह‌ैं। उसका चयन नहीं किया गया जबकि 61.0043, 61.0049 और 61.0048 गुणांक पाने वाले तीन अभ्यर्थियों को चयनित कर लिया गया है। 


तीनों चयनित अभ्यर्थी याची की कटेगरी के ही हैं। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को इस मामले में तीन फरवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
69000 भर्ती में कम गुणांक वालों के चयन पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:22 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.