NAT 1 के परीक्षा परिणाम बाद और NAT 2 परीक्षा के पूर्व तैयारी के संबंध में निर्देश जारी

NAT 2 परीक्षा से पहले अब ऐसे लाया जाएगा सुधार, देखें विस्तृत निर्देश
 

 कक्षा-कक्ष का वातावरण सुधारने एवं आकर्षक बनाने के लिये प्राथमिक विद्यालयों के लिये उपलब्ध करायी गयी विविध शैक्षणिक सामग्री यथा - आधारशिला कियान्वयन संदर्शिका प्रिंटरिच सामग्री , बिगबुक , पुस्तकालय की पुस्तकें निपुण लक्ष्य सूची तालिका , गणित किट , ब्लूटुथ इनेबिल्ड स्पीकर, खेल सामग्री तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिये उपलब्ध कराई गई गणित विज्ञान किट आदि के प्रयोग के लिए शिक्षकों को निरन्तर प्रेरित किया जाएगा। 


परीक्षा परिणाम के आधार पर ग्रेड- सी , डी एवं ई श्रेणी में आने वाले बच्चों को कक्षा 1 से 3 के लिये विकसित आधारशिला कियान्वयन संदर्शिका कक्षा 4 व 5 के लिये विकसित भाषा एवं गणित निर्देशिका बेसिक एवं एडवांस स्तर तथा कक्षा 6 से 8 के लिये विकसित संदर्शिका के सहयोग से रिमिडियल पर आधारित प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित किया जाए। जिससे कि सभी बच्चे अपेक्षित कक्षावार अधिगम स्तर प्राप्त कर सकें। शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों बच्चों की समझ एवं प्रगति का आकलन किया जाये तथा प्राप्त परिणामों के आधार पर कक्षावार निपुण तालिका अपडेट करने पर जोर दिया गया है।


बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर : बच्चों को घर पर अध्ययन करने एवं प्रत्येक दिन विद्यालय भेजने के लिए एसएमसी के सदस्यों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया जाये , जिससे कि आगामी नैट आकलन में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।



कक्षा एक से तीन तक के 17 फीसदी बच्चे मेधावी, सूबे के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (NAT 1) का रिजज्ट घोषित


प्रयागराज : सूबे के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (एनएटी) का रिजज्ट घोषित कर दिया गया है। यह टेस्ट सूबे में अक्तूबर और नवंबर में अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किया गया था। टेस्ट में तकरीबन तीन करोड़ चालिस लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से कक्षा एक से तीन तक के 17 फीसदी बच्चों ने 90 से 100 फीसदी अंक प्राप्त किया है। वहीं, कक्षा चार से आठ तक में 12 फीसदी बच्चों ने 90 से 100 फीसदी अंक प्राप्त किया है। प्रयागराज जनपद की बात करें तो 19063 बच्चों ने ए-प्लस ग्रेड हासिल किया है।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार कक्षा एक से तीन में 17 फीसदी बच्चों ने 90 से 100 फीसदी अंक प्राप्त कर ए-प्लस- ग्रेड प्राप्त किया है। 15 फीसदी बच्चों ने 75 से 89 फीसदी अंक प्राप्त कर ए- ग्रेड, 18 प्रतिशत 60 से 74 फीसदी अंक प्राप्त कर बी-ग्रेड, 13 फीसदी 50 से 59 फीसदी अंक प्राप्त कर सी-ग्रेड, नौ प्रतिशत 40 से 49 फीसदी अंक प्राप्त क डी-ग्रेड और 28 फीसदी बच्चों ने 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ई-ग्रेड हासिल किया है।

कक्षा चार से आठ तक में 12 फीसदी विद्यार्थियों ने 90 से 100 फीसदी अंक प्राप्त कर ए-प्लस- ग्रेड प्राप्त किया है। 25 फीसदी बच्चों ने 75 से 89 फीसदी अंक प्राप्त कर ए- ग्रेड, 17 प्रतिशत 60 से 74 फीसदी अंक प्राप्त कर बी-ग्रेड, 17 फीसदी 50 से 59 फीसदी अंक प्राप्त कर सी-ग्रेड, आठ प्रतिशत 40 से 49 फीसदी अंक प्राप्त क डी-ग्रेड और 21 फीसदी 40 फीसदी अंक प्राप्त कर ई-ग्रेड हासिल किया है।



NAT 1 के परीक्षा परिणाम बाद और NAT 2 परीक्षा के पूर्व तैयारी के संबंध में निर्देश जारी


आप अवगत हैं कि विभिन्न तिथियों में समस्त जनपदों में NAT 1 परीक्षा का आयोजन किया गया है। उक्त आकलन के आधार पर परीक्षा परिणाम 6 श्रेणियों A+, A, B, C, D एवं E में जारी किया गया है। अतिशीघ्र राज्य स्तर से बच्चों के लिये रिपोर्ट कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा।

उक्त के सम्बन्ध में निम्नलिखित बिंदुओं पर आपका विशेष ध्यान आकर्षण करना है :

1. संदर्शिका के माध्यम से लेसन प्लान आधारित पढ़ाई।
2. सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से शिक्षकों को ऑनसाइट शैक्षिक सपोर्ट।
3. शिक्षक संकुल बैठकों को क्रियाशील करते हुये अकादमिक बिंदुओं के क्रियान्वयन का सबसे सशक्त माध्यम बनाना। 
4. प्रत्येक स्तर यथा - DM /CDO समीक्षा बैठक / डायट प्राचार्य की मासिक समीक्षा बैठक / BSA -BEO साप्ताहिक बैठक / BEO - HT मासिक बैठकों में डेटा आधारित समीक्षा करना तथा गैप एनालीसिस करते हुए डेटा की परिशुद्धता एवं लक्षित हस्तक्षेप सुनिश्चित करना।


अग्रेतर अवगत कराना है कि माह मार्च 2023 में NAT - 2 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 


अतः संलग्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विद्यालय, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर गतिविधियां सुनिश्चित की जायें , जिससे कि माह मार्च 2023 में होने वाले NAT 2 में बच्चे और आपका ब्लॉक / जनपद बेहतर प्रदर्शन कर सकें।




NAT 1 के परीक्षा परिणाम बाद और NAT 2 परीक्षा के पूर्व तैयारी के संबंध में निर्देश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.