गड़बड़ी की शिकायत पर चार ब्लॉकों में निपुण परीक्षा निरस्त, निदेशालय ने दोबारा परीक्षा कराने के दिए निर्देश
गड़बड़ी की शिकायत पर चार ब्लॉकों में निपुण परीक्षा निरस्त, निदेशालय ने दोबारा परीक्षा कराने के दिए निर्देश
लखनऊ। प्रदेश में कक्षा एक व दो के बच्चों की भाषा व गणितीय दक्षता को जांचने के लिए 17 फरवरी से निपुण परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। चार जिलों के चार विकासखंडों में परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिली है।
इस पर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इन चारों ब्लॉकों की परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्देश दिया है। अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंह ने इन जिलों के डायट प्राचार्य व बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही यहां के बीईओ से जवाब तलब किया है।
उन्होंने यहां दोबारा पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से कराया जाता है। इसमें पता चला है कि सिद्धार्थनगर, ललितपुर, महराजगंज व फिरोजाबाद के क्रमशः बंसी, बार, मिथौरा व फिरोजाबाद ब्लॉक के कुछ विद्यालयों में गड़बड़ी हुई है। इसकी सूचना डीएलएड प्रशिक्षुओं ने निदेशालय को दी थी। उन्होंने बताया कि कुछ विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए दबाव बनाया गया।
गड़बड़ी की शिकायत पर चार ब्लॉकों में निपुण परीक्षा निरस्त, निदेशालय ने दोबारा परीक्षा कराने के दिए निर्देश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:02 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment