17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में
यूपी के परिषदीय स्कूलों में 17 फरवरी से बच्चों की निपुणता परखेंगे डीएलएड प्रशिक्षु
लखनऊ । परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व गुणवत्ता सुधार के लिए विद्यालयों पर डीएलएड प्रशिक्षु को लगाया गया है। डीएलएड प्रशिक्षु 17 फरवरी से स्कूलों पर जाकर निपुणता परखेंगे। संतोषजनक उत्तर मिलने पर ही विद्यालयों व बच्चों को निपुण माना जाएगा।
डीएलएड प्रशिक्षु प्रतिदिन कम से कम दो विद्यालयों पर भ्रमण करेंगे। प्रत्येक डीएलएड प्रशिक्षु को 250 रूपये प्रति विद्यालय की दर से प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। डीएलएड प्रशिक्षु कक्षा एक व दो के के आकलन के लिए निपुण लक्ष्य एप पर छात्र-छात्राओं के नाम रेंडम रूप से प्रदर्शित करेंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु द्वारा एक विद्यालय के 24 छात्र छात्राओं का निपुण एप पर ऑकलन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक कक्षा से 12 छात्र-छात्राओं नाम लिया जाएगा। विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 24 से कम होने पर सभी विद्यार्थियों का आकलन किया जाएगा। आकलन करने प्रशिक्षु डीएलएड द्वारा अपने स्मार्ट फोन, टेबलेट का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
वीडियो काल से आंकलन का होगा सत्यापन
विद्यालय पर डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा आकलन कार्य की निगरानी भी की जाएगी। आंकलन करते समय डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा किसी भी अध्यापक से सही उत्तर के लिए मदद नहीं लिया जाएगा। आकलन तिथि को विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षु के पास वीडियो काल भी किया जाएगा।
ये होंगे निपुण विद्यार्थी घोषित
भाषा व गणित दोनों विषयों के लिए निर्धारित प्रश्नों में से अलग-अलग 75-75 प्रतिशत प्रश्नों के सही उत्तर दिए जाने पर विद्यार्थी को निपुण विद्यार्थी घोषित किया जाएगा। किसी विद्यालय पर पारदर्शिता पूर्वक आंकलन नहीं किए जाने पर उस विद्यालय का फिर से आंकलन किया जाएगा।
निपुण सम्मान दिवस में सम्मानित होंगे शिक्षक
निपुण का कार्य पूरा होने के बाद निपुण सम्मान दिवस मनाया जाएगा। इस समारोह में सभी निपुण विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों के आठ लाख बच्चों का निपुण टेस्ट 17 फरवरी से, 75% सवाल का सही जवाब देने पर बनेंगे निपुण विद्यार्थी
36820 विद्यालयों में डीएलएड प्रशिक्षु करेंगे आकलन
लखनऊ। प्रदेश में कक्षा एक व दो के बच्चों की भाषा और गणित की दक्षता जांचने के लिए निपुण टेस्ट 17 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा 36820 विद्यालयों के लगभग आठ लाख बच्चों का आकलन किया जाएगा। इसमें 75 फीसदी सवालों के सही जवाब देने पर विद्यार्थी निपुण घोषित किए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि 17 फरवरी को सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराई जाएगी। दो डीएलएड प्रशिक्षु संयुक्त रूप से दो-दो विद्यालयों का भ्रमण कर ऑनलाइन टेस्ट करेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि निपुण लक्ष्य एप पर यह सूचनाएं अपलोड की जाएंगी। इसमें बच्चों की फोटो के साथ जानकारी देनी होगी। वहीं टेस्ट की विद्या समीक्षा केंद्र से वीडियो कॉल कर रैंडम चेकिंग भी की जाएगी।
NAT : निपुण एसेसमेंट टेस्ट 17 फरवरी को
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों की भाषा व गणित पढ़ने-समझने के मूल्यांकन के लिए निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) 17 फरवरी को आयोजित होगा।
डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से प्रदेश के 1.33 लाख विद्यालयों में यह टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में होने वाला यह दूसरा टेस्ट संशोधित लक्ष्य के अनुरूप होगा। इसमें भाषायी दक्षता व अंकों को पहचानने व जोड़कर समझने की दक्षता जांची जाएगी।
17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में
👉 ऑर्डर की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर आंकलन वाले विद्यालयों की सूची देखने हेतु क्लिक करें
17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment