डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किये गए असेसमेंट के उपरांत जनपदवार निपुण विद्यालयों की सूची एवं तत्सम्बन्धी शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा 'निपुण सम्मान समारोह' आयोजित किये जाने के सम्बंध में आदेश जारी

48061 परिषदीय विद्यालय निपुण घोषित, 37.50 लाख के जारी बजट से होगा मार्च में ही होगा निपुण सम्मान समारोह


लखनऊ। प्रदेश में संशोधित लक्ष्य के अनुसार परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक व दो के बच्चों का फरवरी में निपुण आंकलन किया गया। इसमें बच्चों की भाषाई दक्षता, जोड़कर पढ़ने व अंकों की पहचान का मूल्यांकन हुआ। इसमें प्रदेश के 48061 विद्यालय निपुण पाए गए हैं।

इसी महीने जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर इन विद्यालयों के शिक्षकों को डीएम या सीडीओ प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करेंगे। पिछले दिनों निपुण लक्ष्य को कक्षा एक से तीन की जगह कक्षा एक से दो तक कर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश भर में डीएलएड प्रशिक्षुओ के माध्यम से फरवरी में विद्यालयों के बच्चों का टेस्ट कराके इससे जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन अपडेट की गई थी। इसी आधार पर हाल ही में राज्य परियोजना निदेशालय ने परिणाम जारी किया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के अनुसार इसमें 48061 विद्यालय निपुण विद्यालय के रूप में सामने आए हैं।

उन्होंने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को निर्देश दिया है कि मार्च में ही निपुण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाए। इसके लिए 37.50 लाख का बजट भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने लर्निंग आउटकम के आधार पर समीक्षा करते अन्य विद्यालयों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। 



प्रदेश में 48081 परिषदीय विद्यालय निपुण घोषित, देखें

डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किये गए असेसमेंट के उपरांत जनपदवार निपुण विद्यालयों की सूची एवं तत्सम्बन्धी शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा 'निपुण सम्मान समारोह' आयोजित किये जाने के सम्बंध में आदेश जारी  
 

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किये गए असेसमेंट के उपरांत जनपदवार निपुण विद्यालयों की सूची एवं तत्सम्बन्धी शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा 'निपुण सम्मान समारोह' आयोजित किये जाने के सम्बंध में है। 

निर्देशित किया जाता है कि संलग्न निर्देशानुसार दिनांक - 31 मार्च 2025 के पूर्व जनपद स्तर पर निपुण सम्मान समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।


👉 निपुण फाइनल रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें






👉 निपुण फाइनल रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किये गए असेसमेंट के उपरांत जनपदवार निपुण विद्यालयों की सूची एवं तत्सम्बन्धी शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा 'निपुण सम्मान समारोह' आयोजित किये जाने के सम्बंध में आदेश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.