बीटीसी की बची सीटों पर प्रवेश के लिए विज्ञापन दो दिन में
- बीटीसी 2013 में बची हुई 7 हजार सीटों को भरने की कार्यवाही होगी
- एससीईआरटी में हुई बैठक में बनी सहमति
- खाली सीटों में पेड सीटें ज्यादा हैं
राज्य मुख्यालय | बीटीसी 2013 में बची हुई 7 हजार सीटों को भरने की कार्रवाई अगले 2-3 दिन में शुरू की जाएगी। इसके लिए पहले चरण में प्रवेश से छूट गए और वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को एक साथ मौका दिया जा सकता है। बीटीसी 2013 के लिए लगभग 40 हजार सीटों पर प्रवेश चल रहे हैं।
मंगलवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में हुई बैठक में इस बात पर सहमति बन गई है कि दस जिलों का विकल्प देकर भी जो अभ्यर्थी प्रवेश लेने नहीं पहुंचे, उन्हें एक और मौका दिया जाए। इसके साथ ही उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाए जिनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो चुका है। हालांकि वेटिंग लिस्ट के कितने अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा ये वर्गवार, श्रेणीवार सीटें देखकर ही तय किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी अगले दो दिनों में कट ऑफ तय कर विज्ञापन जारी कर सकता है। बीटीसी के लिए सीटों की संख्या से दोगुने अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो चुका है लेकिन प्रवेश के लिए लगभग 40 हजार अभ्यर्थियों की ही सूची जारी की गई थी। भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में अभ्यर्थियों से 10 जिलों का विकल्प लिया गया था। इसके बाद विभाग ने मेरिट के मुताबिक अभ्यर्थियों को जिले आवंटित कर सीटें लॉक करने की प्रकिया शुरू की लेकिन इनमे भी 7 हजार अभ्यर्थी ऐसे थे जो प्रवेश लेने पहुंचे ही नहीं या फिर जिलों तक पहुंच कर भी प्रवेश नहीं लिया।
जो सीटें खाली रह गई हैं उनमे ज्यादातर निजी कॉलेजो की पेड सीटें हैं । पेड सीट की फीस 44 हजार रूपए सालाना है। वहीँ निजी कॉलेज इससे इतर भी धनराशि मांग रहे हैं लिहाजा कई अभ्यर्थियों ने पैसा न दे पाने की स्थिति में सीटें छोड़ दी हैं।

खबर साभार : हिन्दुस्तान
बीटीसी की बची सीटों पर प्रवेश के लिए विज्ञापन दो दिन में
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:00 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:00 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment