डेढ़ साल बाद प्रदेश भर में 15 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग शुरू, दूसरी काउंसिलिंग 21 को, नियुक्ति पत्र 25 जून को देने की है तैयारी
इलाहाबाद : प्रदेश भर में मंगलवार को 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। जिला मुख्यालयों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना है। जिन जिलों में सीटें नहीं भर पाएंगी वहां दूसरी काउंसिलिंग 21 जून को कराई जाएगी। इसके बाद 25 जून को एक साथ नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
डेढ़ बरस के लंबे इंतजार के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती काउंसिलिंग शुरू हुई है। इसके लिए 15 जनवरी 2016 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। एनआइसी ने बीएलएड व अन्य अभ्यर्थियों का एक्सेल डाटा उपलब्ध कराया है उसी के अनुरूप जिले में निर्धारित सीटों के सापेक्ष चयन सूची तैयार करके कटऑफ मेरिट समाचारपत्रों में प्रकाशित किया गया है।
परिषद सचिव संजय सिन्हा के निर्देश पर जिले में निर्धारित पदों के सापेक्ष तैयार होने वाली चयन सूची में उसी जिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अवसर दिया जा रहा है। वहीं, पहली काउंसिलिंग में पद न भर पाने की दशा में दूसरी काउंसिलिंग 21 जून को होगी। इसमें किसी भी जिले का अभ्यर्थी शामिल हो सकता है। दोनों चरणों की काउंसिलिंग के बाद अनंतिम सूची तैयार होगी और 25 जून को प्रदेश में एक साथ नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment