शिक्षक भर्ती शुरू होने से पहले ही तय कर लिया वकील, हर भर्ती में हो रहा विवाद, कानूनी अड़चनों में फंसी भर्तियाँ
इलाहाबाद। सरकारी शिक्षक के लिए लगभग सभी भर्तियों में हो रही
कानूनी अड़चनों ने बेरोजगारों को इस कदर डरा दिया है कि फार्म भरने से पहले
वे वकीलों को इस बात के लिए पेशगी पहुंचा रहे हैं कि उनकी नौकरी में कोई
अड़ंगा न हो। ताजा मामला गुरुवार से शुरू हो रही सरकारी प्राथमिक स्कूलों
में 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती से जुड़ा है।भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन
गुरुवार से शुरू होने हैं लेकिन उससे पहले बीटीसी 2011 बैच के अभ्यर्थियों
ने सर्विस मैटर के एक मशहूर वकील को पेशगी के तौर पर 70 हजार रुपए पहुंचा
दिए। सात लाख रुपए में डील इस बात पर तय है कि वकील साहब इस भर्ती से
कानूनी अड़चनों को दूर रखेंगे ताकि 2011 बैच के बेरोजगारों को समय से
नियुक्ति पत्र मिल सके।दरअसल 16,448 शिक्षक भर्ती में बीटीसी 2013 बैच के
अभ्यर्थी शामिल होना चाहते हैं। 2013 बैच के अभ्यर्थियों की एकेडमिक मेरिट
2011, 2012 या इससे पुराने बैच के बीटीसी-टीईटी पास बेरोजगारों से अधिक है।
यदि 2013 बैच के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो गए तो पुराने बैच के
बेरोजगारों की सरकारी टीचरी का सपना टूट सकता है।ये बेरोजगार भी भलीभांति
जानते हैं कि एक बार नौकरी की रेस में पिछड़े तो दोबारा मौका मिलना मुश्किल
है, क्योंकि जितनी तेजी से बीटीसी कॉलेजों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा
रही है वैसे ही बीटीसी प्रशिक्षुओं की लाइन बढ़ रही है। एक समय बीटीसी में
दाखिला जहां सरकारी शिक्षक बनने की गारंटी मानी जाती थी, वहीं आने वाले समय
में बीटीसी डिग्रीधारी भी बीएड वालों की तरह भटकते नजर आएंगे।
शिक्षक भर्ती शुरू होने से पहले ही तय कर लिया वकील, हर भर्ती में हो रहा विवाद, कानूनी अड़चनों में फंसी भर्तियाँ
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:01 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment