16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती : सबसे ज्यादा 823 पद सोनभद्र में, हापुड़, बागपत, जालौन में कोई पद नहीं, जिलेवार रिक्त पदों का विवरण जारी


इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में होने वाली 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में सबसे ज्यादा 823 पद सोनभद्र में होंगे जबकि लखनऊ के हिस्से में 33 पद आए हैं। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को इस भर्ती के बारे में सभी बीएसए को दिशा-निर्देश भेज दिए। इसके साथ उन्होंने जिलेवार रिक्त पदों का विवरण भी भेजा है।
हापुड़, बागपत, जालौन को छोड़ यूपी के शेष सभी जिलों में इस भर्ती के पद हैं। इलाहाबाद में 244, प्रतापगढ़ में 475 पद हैं। वाराणसी में 12, चंदौली में 25, गाजीपुर में 386, जौनपुर में 279, मिर्जापुर में 209, भदोही में 155, लखनऊ में 33, हरदोई में 498, सीतापुर में 564, रायबरेली में 582, उन्नाव में 439, लखीमपुर में 584, गोरखपुर में 193, देवरिया में 298, कुशीनगर में 660, महराजगंज में 341, बस्ती में 310 पर मिले हैं।
खबर साभार :  हिन्दुस्तान

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती : सबसे ज्यादा 823 पद सोनभद्र में, हापुड़, बागपत, जालौन में कोई पद नहीं, जिलेवार रिक्त पदों का विवरण जारी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 10:14 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.